PCS exam full Form || Pcs Exam Full Form IN HIndi :- आज हम takegovtjob आपके लिए एक ऐसी परीक्षा की जानकारी लेकर आए हैं जिस परीक्षा को पास करके आप राज्य की Civil Service मैं नौकरी करने का मौका ले सकते है ।
अब हम PCS Exam की बात करें तो हमारे देश भारत में जितने भी राज्य हैं उन राज्यों की सिविल सेवा में अधिकारी पद पर अधिकारियों के चयन के लिए यह है परीक्षा करवाई जाती है। इस परीक्षा को पास करके आप जिस राज्य की परीक्षा पास करेंगे उस राज्य में अधिकारी के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं।
आज हम आपको इस Article (पोस्ट) मैं आपको PCS ka Full Form in Hindi || P C S Full Form || PCS( पी. सी. स. ) क्या है?। PCS Kya hota hai? । PCS का फुल फॉर्म? PCS Exam कैसे Qualifie करें ?
PCS की तैयारी कैसे करें या PCS की तैयारी करने के लिए क्या करें? अर्थात हम इस पोस्ट में आपको PCS एग्जाम के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जिसके बाद आपको शायद ही कुछ और जानने की जरूरत हो।
Table of Contents
What is PCS Full Form
PCS का फुल फॉर्म निम्न प्रकार है
PCS Full Form in English होता है – Provincial Civil Service
P C S Full Form in Hindi होता है – प्रांतीय सिविल सेवा
यहां आगे अब हम PC Exam के बारे में चर्चा करें तो यह एक प्रतियोगी परीक्षा है लो अलग अलग राज्य के राज्य सिविल सेवा चयन आयोग (State Civil Services Selection Commission) द्वारा करवाई जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकारें अपने राज्य में विभिन्न प्रशासनिक पदों नियुक्त करती है ।
यदि आप अपने राज्य के किसी उच्च पद पर रहकर पत्नी राज्य के विकास में हाथ बताना वह अपने राज्य की सेवा करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको तो सब जानकारी बताएंगे जो एक PCS Exam पास करने के लिए आवश्यक होती है।
PCS || PCS Exam क्या होती है
यदि आपने आज से पहले किसी भी परीक्षा की तैयारी की या किसी और से परीक्षा की तैयारी का सुना हो तो आपको यह मालूम होगा कि आप जिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो तो आपको उस परीक्षा की संपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है जैसे कि उसका सिलेबस क्योंकि अगर आपको संपूर्ण जानकारी होगी तो आप अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे वह उस परीक्षा को पास कर पाएंगे तो आप यह जानकारी आज इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर लेंगे।
जब आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो उससे पहले आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि उस परीक्षा को पास करने के बाद आपको किस प्रकार की नौकरी मिलेगी तथा उसकी जॉब प्रोफाइल क्या होगी । तो अब हम आपको PCS के बारे में एक-एक करके सब कुछ बताते हैं।
PCS क्या होता है – PCS एक प्रकार की Administrative Service (प्रशासनिक नौकरी) है। PCS की State Level Selection Commission (परीक्षा राज्य स्तरीय चयन आयोग) द्वारा करवाई जाती है। PCS Exam कोई भी अपने राज्य के लिए Grade – A and Grade – B ने उनके साथ में अधिकारियों के पदों के लिए चयन किया जाता है ।
हमारे देश भारत सभी 28 राज्यों के लिए अपना एक अलग राज्य सेवा चयन आयोग पड़ता है यह आयोग अपने राज्य के PCS Exam लिए कराते हैं।
कुछ राज्यों के चयन आयोग का नाम नीचे दिया गया है।
- Rajasthan चयन आयोग( selection commission) – RPSC
RPSC Full Form in English || Hindi – Rajasthan Public Service Commission || राजस्थान लोक सेवा आयोग
- Uttar Pradeshचयन आयोग( selection commission) – UPPSC
UPPSC Full Form in English || Hindi – Uttar Pradesh Public Service Commission || उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
- Madhya pradesh चयन आयोग( selection commission) – MPPSC
MPPSC Full Form in English || Hindi – Madhya Pradesh Public Service Commission || मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
- Bihar चयन आयोग( selection commission) – BPSC
BPSC Full Form in English || HIndi – bihar public service commission || बिहार लोक सेवा आयोग
- Uttarakhand चयन आयोग( selection commission) – UKPSC
UKPSC Full Form in English || HIndi – Uttarakhand Public Service Commission || उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
- tamil nadu चयन आयोग( selection commission) – TNPSC
TNPSC Full Form in English || HIndi – tamil nadu Public Service Commission || तमिल नाडु लोक सेवा आयोग
इन छे राज्यों के PCS Exam चयन आयोग को देख कर आप अपने राज्य चयन का पता कर पाएंगे।
PCS Exam पास करने के बाद राज्य सरकार मैं प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्य करना पड़ता है उन सभी को राज्य सरकार के अनुसार कार्य करना पड़ता है । राज्य सरकार एक PCS Officer को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है । जिनमें से कुछ सुविधाएं है एक सहायक अधिकारी (assistant officer) और रहने के लिए एक अच्छा सा घर ऑफिस जाने के लिए व अन्य यात्रा के लिए एक गाड़ी आदी बहुत सारी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा PCS Officer को उपलब्ध करवाई जाती है ।
PCS JOB Profile
एक PCS Officer की जॉब उसी राज्य में लगती है जिस राज्य की PCS Exam को वह पास करता है। PCS कि जॉब करने वाले अधिकारी केवल एक ही राज्य में नौकरी कर सकते हैं और उनका ट्रांसफर भी उसी राज्य के 1 जिले से दूसरे जिले में हो सकता है ना कि एक राज्य से दूसरे राज्य में।
PCS Exam पास करने वाले कैंडिडेट्स को राज्य के बहुत सारी अलग-अलग प्रशासनिक पदों पर भर्ती किया जाता है जो पद है :-
- DSP ( Deputy superintendent of police ) उप पुलिस अधीक्षक
- ARTO (Assistant Regional Transport Officer) सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
- BDO (Block Development Officer) खंड विकास अधिकारी
- District Minority Officer (जिला अल्पसंख्यक अधिकारी)
- District Food Marketing Officer (जिला खाद्य विपणन अधिकारी)
- Assistant Commissioner (सहायक आयुक्त)
- Business Tax Officer SDM (Sub Divisional Magistrate) उप प्रभागीय न्यायाधीश
- PPS (Provincial Police Service) प्रांतीय पुलिस सेवा
- PFS (Provincial Forest Service) प्रांतीय वन सेवा
इसी तरह PCS Exam मेरे पास होने पर राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार के पद उपलब्ध करवाए जाते हैं। अब हम आपको बताते हैं कि एक प्रशासनिक अधिकारी का मुख्य रूप से क्या कार्य होता है। एक प्रशासनिक अधिकारी जिस क्षेत्र में कार्यरत होता है उस क्षेत्र के विकास कराने, सरकारी योजनाओं को लागू करवाने व उनको सही तरीके से संचालित करवाने का कार्य होता है
और यह भी ध्यान रखना होता है कि उन सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है या नहीं अगर लाभ प्रत्येक नागरिक को ना मिले तो उसको लाभ दिलाने की कोशिश एक प्रशासनिक अधिकारी की सबसे अच्छे तरीके से कर सकता है। और यह अपने स्तर पर भी कुछ योजना लागू कर सकते हैं।
PCS Officer Monthly Salary || PCS Officer की मासिक सैलरी कितनी होती है
एक PCS Officer की परीक्षा राज्य सरकार द्वारा करवाई जाती है तथा उसकी सैलरी, ट्रांसफर तथा उसके कार्यों का संपूर्ण जिम्मा राज्य सरकार का ही होता है।
Pcs Officer को वर्तमान समय में Seventh Pay Commision के अनुसार वेतन दिया जाता है । चयन होने के बाद शुरुआत में उन्हें 56100 ₹ – 132000 ₹ (Pay Level 10) दीया जाता है।
PCS Officer का Salary Structure
पे – बैंड pay-band | 15600-39100 |
Grade – pay ग्रेड पे | 5400 |
Basic salary बेसिक सैलेरी | 15600 |
Qualification for PCS Exam || PCS Exam के लिए योग्यता
Provincial Civil Services Exam राज्य की सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई जाति है जो एक प्रकार की राज्य प्रशासनिक सेवा है जिसमें चयन होने के लिए अभ्यर्थियों के पास योग्यता होना आवश्यक है जो मुख्य योग्यताएं नीचे दी हुई है।
Educational Qualification for PCS Exam || PCS Exam के लिए शैक्षिक योग्यता
PCS ki Exam देने के लिए कुछ मुख्य योग्यताएं है :–
- PCS परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी के पास विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री (Graduate) होनी चाहिए स्नातक डिग्री के लिए कोई कटऑफ नहीं बनाई गई है अभ्यर्थी केवल स्नातक पास होना चाहिए।
- कुछ विभाग ऐसे भी है जिन से परीक्षा देने के लिए पति के पास उसी विभाग की स्नातक डिग्री होनी चाहिए जैसे कि कृषि विभाग, वाणिज्य विभाग ।
- PCS Exam देने वाला विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- Provincial Civil Services मैं कुछ पद ऐसे भी है जिनके लिए अभ्यर्थी के पास कुछ आवश्यक स्नातक डिग्री होनी चाहिए
- Sub Registrar – Law graduate
- Assistant Prosecuting officer – Law graduate
- District auditor officer – commerce graduate
- Assistant Labor Commissioner – degree in Arts, Sociology with Economics as a subject of Commerce/Law
- District Basic Shiksha Adhikari – Postgraduate Degree
PCS Exam ki tayari Kaise Kre || पीसीएस एग्जाम (परीक्षा) की तैयारी कैसे करें || how to prepare for PCS Exam
Age Limit for PCS Exam || PCS Exam के लिए आयु सीमा
PCS की परीक्षा देने वाले व्यक्तियों के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए आयु में अलग-अलग छूट दी जाती है निम्न प्रकार है:–
- PCS Exam age limit for General category–
सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है
- PCS Exam age limit for OBC(Other Backward Class) category–
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए उम्र में छूट 3 साल की दी जाती है
- PCS Exam age limit for SC(Scheduled Castes) & ST(Scheduled Tribes) category – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र में 5 साल की छूट दी जाती है
- PCS Exam age limit for handicapped people –
दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र में 15 साल की छूट दी जाती है
- PCS Exam age limit for state government employees &skilled player category – राज्य सरकार के कर्मचारियों व अच्छे खिलाड़ियों को 5 साल की छूट दी जाती है
- PCS Exam age limit for Ex – Serviceman category –
एक पूर्व सैनिक 53 (Not Sure) साल का होने तक PCS Exam की तैयारी कर सकता है
Exam Pattern for PCS Exam || PCS परीक्षा पैटर्न
अब आगे हम PCS Exam Pattern के बारे में जाने तो उसमें मुख्य रूप से तीन चरण होते हैं जो कुछ इस प्रकार है
- Preliminary Examination ( प्रारंभिक परीक्षा )
- Mains Examination ( मुख्य परीक्षा )
- Interview ( साक्षात्कार )
जो व्यक्ति यह तीनों चरण पास करेगा उसी को राज्य में प्रशासनिक सेवा करने का मौका मिलता है । यह तीनों चरण राज्य की सेवा चयन आयोग द्वारा PCS Exam देने वाले अभ्यर्थियों के लिए करवाएं जाते हैं ।इन तीनों चरणों में से अगर कैंडिडेट किसी भी एक चरण में फेल हो जाता है तो उसे PCS Exam ki Teyari शुरू से करनी पड़ती है ।
Preliminary Examination for PCS || PCS प्रारंभिक परीक्षा
Pre Exam for PCS को पास करने के लिए अभ्यर्थी को दो पेपर देने पड़ते हैं
Total Paper For PCS Prelims Exam == 2
- First Paper For PCS Prelims –
- PCS Exam की प्रारंभिक परीक्षा का प्रथम पेपर 2 घंटे का होता है जिसमें अभ्यर्थी को 150 प्रश्न पूछे जाते हैं यह पेपर कुल मिलाकर 200 प्रश्न अंकों का होता है।
- PCS Exam की प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम पेपर में सामान्य ज्ञान के पूछे जाते हैं जिसमें मुख्यतः भूगोल, राजनीतिक शास्त्र, विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि सामान्य ज्ञान के विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं
- Second Paper For PCS Preliminary –
- PCS Exam की प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय पेपर भी 2 घंटे का ही होता है जिसमें अभ्यर्थी को 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर भी कुल मिलाकर 200 अंकों का ही होता है।
- PCS Exam की प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय पेपर में अभ्यर्थियों को केवल पास होना होता है क्योंकि मुख्य परीक्षा (Mains Examination) के लिए मेरिट प्रथम पेपर के आधार पर निकाली जाती है।
- PCS Exam की प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय पेपर को
CSAT (Civil Service Aptitude Test) कहां जाता है जिसमें प्रश्न हिंदी, English, Maths तथा Reasoning विषय में से पूछे जाते हैं।
Mains Examination for PCS || PCS मुख्य (मेन्स) परीक्षा
Provincial Civil Service के अगले चरण में अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा देनी होती है जिसमें 8 paper देने होते हैं। इन 8 पेपर में से 4 paper अनिवार्य विषय (compulsory subject) तथा 4 paper वैकल्पिक विषय (optional subject) के होते हैं।
अनिवार्य विषय और वैकल्पिक विषय निम्न प्रकार है:–
Total Paper For PCS Mains Exam == 8
Compulsory subject PCS Mains || PCS Mains ke liye अनिवार्य विषय
PCS Main के लिए अनिवार्य विषय है :–
- General Hindi or English ( सामान्य हिंदी अथवा अंग्रेजी )
- Essay Writing (निबंध लेखन )
- General study First Paper (सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र )
- General Study Second Paper (सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र )
Optional subject PCS Mains || PCS Mains ke liye वैकल्पिक विषय
PCS Main के लिए वैकल्पिक विषय है :–
- History ( इतिहास )
- General Science ( सामान्य विज्ञान )
- Geography ( भूगोल )
- Science ( विज्ञान )
- Current Affairs ( वर्तमान घटनाएं )
- Political Science ( भारतीय राजनीति और शासन )
- environmental studies (पर्यावरण पारिस्थितिकी के सामान्य मुद्दे)
- Sociology ( समाज शास्त्र )
- Hindi ( हिंदी )
- English ( अंग्रेज़ी )
Interview Examination for PCS || PCS ke liye साक्षात्कार
PCS ka Interview 200 अंको का होता है । जिसमें अभ्यर्थी को उसके चरित्र, उसके व्यक्तित्व, उसके power of expression (अभिव्यक्ति शक्ति), सामान्य जागरूकता के प्रश्न पूछे जाते हैं। एक PCS Interview PCS Exam का सबसे कठिनतम चरण माना जाता है । इस चरण में अभ्यर्थी से व्यक्तिगत (personal) प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं ।
Provincial Civil Service ka Interview kese pass kre || Provincial Civil Service ke Interview ki teayri kese kre || PCS Exam ke liye Interview ki teyari kese pass kre || पीसीएस परीक्षा के लिए इंटरव्यू कैसे पास करें || पीसीएस परीक्षा के लिए इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें || How to qualify PCS Interview for pcs exam || how to prepare for PCS Interview || PCS Exam ke liye Interview kese pass kre ||
PCS Interview के लिए आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना पड़ता है जिससे आप सभी सवालों के जवाब आसानी से दे सके । यदि कोई अभ्यर्थी PCS pre Exam और PCS Mains Exam दोनों पास कर लेता है तो उसके बाद उसे Interview (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है
pcs previous year question papers
जैसे आप सभी ने इस पोस्ट से pcs exam की जानकारी ली आसा करता हु आप को अछि लगी होगी अब आप को और अच्छा स्कोर बना के लिए pcs previous year question papers को रीड करना होगा इस पोस्ट में मेने 28 राज्यों की pcs previous year question papers दे रहा हु
- Andhra Pradesh Public Service Commission (appcs Previous Year Question Paper)
- Arunachal Pradesh Public Service Commission (appcs Previous Year Question Paper)
- Assam Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Bihar Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Chhatisgarh Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Goa Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Gujarat Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Haryana Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Himachal Pradesh Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Jammu & Kashmir Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Jharkhand Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Karnataka Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Kerala Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Madhya Pradesh Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Maharashtra Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Manipur Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Meghalaya Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Mizoram Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Nagaland Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Orissa Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Punjab Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Rajasthan Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Sikkim Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Tamil Nadu Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Telangana State Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Tripura Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Uttar Pradesh Public Service Commission Previous Year Question Paper
- Uttarakhand Public Service Commission (formerly Uttaranchal) Previous Year Question Paper
- West Bengal Public Service Commission Previous Year Question Paper
Best Book For Pcs EXAM
आप यदि pcs exam की तैयारी कर आप सभी को Pcs EXAM BOOK की जरूरत पड़ेगी ताकि आप सभी एग्जाम में अच्छे मार्क बना सके pcs book aap यहाँ से देख सकते हो
Best Book For Andhra Pradesh Public Service Commission (appcs) | Buy On amazon |
Best Book For Arunachal Pradesh Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Assam Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Bihar Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Chhatisgarh Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Goa Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Gujarat Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Haryana Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Himachal Pradesh Public Service | Buy On amazon |
Best Book For Jammu & Kashmir Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Jharkhand Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Karnataka Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Kerala Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Madhya Pradesh Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Maharashtra Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Manipur Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Meghalaya Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Nagaland Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Orissa Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Punjab Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Rajasthan Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Sikkim Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Tamil Nadu Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Telangana State Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Tripura Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Uttar Pradesh Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For Uttarakhand Public Service Commission | Buy On amazon |
Best Book For west Bengal Public Service Commission | Buy On amazon |